Rishikesh News: मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति
ऋषिकेश। नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराई गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह रावत ने अपने बेटे की स्मृति में विद्यालय के कक्षा छह से कक्षा 10 तक प्रथम आने वाले तीन विद्यार्थियों को छात्रावृत्ति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पहले विद्यालय परिसर में शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजपाल राणा ने बताया कि शहीद के पिता कुंवर सिंह रावत ने विद्यालय में आकर शहीद पुत्र के नाम से हर वर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना देने की घोषणा की थी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा, कुंवर सिंह रावत, पूरण सिंह रावत, कान सिंह चौहान, अनिल चौहन, नरेंद्र रावत, गजेंद्र रावत, विशाल चौहान आदि शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:22 IST
Rishikesh News: मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति #ScholarshipsGivenToMeritoriousStudents #SubahSamachar