Chamoli News: नौ छात्र-छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति
फोटोगोपेश्वर। रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्व. अरुणा भट्ट मेमोरियल छात्रवृत्ति वितरित की गई। 10वीं, 12वीं और कक्षा आठ के टॉप तीन मेधावियों को हर साल यह छात्रवृत्ति दी जाती है। विद्यालय में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के दसवीं में अंजलि राणा, साक्षी और नितीश, इंटरमीडिएट के दिव्या, आशमी, अतुल सिंह और कक्षा आठ के प्रियांशु, तनिष्क हटवाल और दामिनी को छात्रवृत्ति वितरित की गई। इस दौरान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त चार शिक्षकों राकेश चंद्र थपलियाल, दर्शन सिंह झिंक्वाण, उर्मिला जोशी, सरिता सेमवाल को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के पूर्व छात्र विपिन सिंह कंडारी और सभासद संजय कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक प्रेम बल्लभ भट्ट और पूर्व बीईओ आरपी थपलियाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:37 IST
Chamoli News: नौ छात्र-छात्राओं को दी गई छात्रवृत्ति #ScholarshipsWereAwardedToNineStudents #SubahSamachar