Rewari News: घने कोहरे में बाइक से भिड़ी बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस, बाइक सवार गंभीर घायल
रेवाड़ी के कोसली-गुडियानी रोड पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बच्चों से भरी एक स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्कूलों की छुट्टी होने के बावजूद सूमा कतोपरी स्थित प्राइवेट स्कूल संचालक की ओर से नियमों को ताक पर रखकर मासूम बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही थी। गांव सूमा कतोपरी स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस सोमवार सुबह घने कोहरे के बावजूद बच्चों को लेकर कोसली की ओर से कतोपरी गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव दहड़ा के समीप सामने से आ रही एक बाइक की बस के साथ भिड़ंत हो गई। हादसें के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शौर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मशक्कत के बाद बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बाइक सवार को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। उसकी पहचान सूमा निवासी अश्वनी के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 14:50 IST
Rewari News: घने कोहरे में बाइक से भिड़ी बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस, बाइक सवार गंभीर घायल #CityStates #Rewari #गांवसूमाकतोपरी #RewariAccidentNews #SubahSamachar