Jaunpur News: कोहरे में स्कूल बसों की टक्कर, चालक और सात शिक्षक घायल

थानागद्दी। घने कोहरे के चलते शुक्रवार को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही दो बसें की चंदवक थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ के समीप टकरा र्गइं। दुर्घटना में एक बस के चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को वाराणसी के चोलापुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाराणसी के टिसौरा स्थित एचएस एकेडमी की बस शुक्रवार को रतनूपुर क्षेत्र से बच्चों को लेकर लौट रही थी। घुड़दौड़ गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही जौनपुर के देव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिवरामपुर की बस से टक्कर हो गई। बसों की टक्कर के बाद मौके पर छात्र-छात्राओं की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने सभी को बस से निकालकर निजी साधनों से अस्पताल भेजवाया। हादसे में एचएस एकेडमी की बस का चालक श्याम (55), देव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक चंचल मिश्रा(23), मधुबाला सिंह(39), नीलम सिंह (41), काजल गुप्ता (23), कैफ कौसर(23), अभिषेक सिंह(29), राजीव कुमार सिंह (40) घायल हो गए। उनको चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। कुछ बच्चों को भी मामूली चोटें आई थीं। उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। इस मामले में दोनों स्कूलों के प्रबंधन के कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। चंदवक थाना प्रभारी विजयशंकर पटेल ने कहा कि स्कूल बसों की टक्कर की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। चालक को गंभीर चोटें आई हैं। मैजिक व ट्रक के टक्कर में 6 घायलजलालपुर। थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास लखनऊ-वारणसी हाइवे पर शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे मैजिक व ट्रक में आमने सामने टक्कर होने से दो महिला और तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा गया। घायलों ने बताया की सिंधोरा वाराणसी निवासी एक रिश्तेदार की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सभी शोक संवेदना व्यक्त कर मैजिक वाहन से छितौना जलालपुर लौट रहे थे। असबरनपुर गांव के पास पहुंचने पर लोगों ने प्लान बदल कर थरी फूलपुर जाने का निर्णय कर लिया। चालक आल्हा राजभर गाड़ी मोड़कर गलत दिशा से वाहन लेकर जा रहा था की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे आल्हा(40), शकुंतला(51), निवासी छितौना, रीना(30), निवासी थरी फूलपुर वाराणसी और इनके तीन बच्चे अंश (12), हिमांशु(8), प्रियांशु (7) घायल हो गए। चंदवक थाना क्षेत्र के मोढैला रतनूपुर रोड पर कोहरे के चलते आपस में टकराई स्कूल बस। संवाद- फोटो : JAUNPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident Kohara



Jaunpur News: कोहरे में स्कूल बसों की टक्कर, चालक और सात शिक्षक घायल #Accident #Kohara #SubahSamachar