दूर होती मंजिल: स्कूल बसों ने आने से किया मना, फूड डिलीवरी बॉय और कैब संचालक तक कहते हैं न बाबा न

दिल्ली से सटे गुरुग्राम सेक्टर-93 की सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क के कई हिस्सों में पानी भरा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से स्कूल बसों ने भी आने से इनकार कर दिया है। ऐसे में बच्चों को करीब एक किमी तक पैदल चलकर बस तक जाना पड़ता है। इसके अलावा फूड डिलीवरी बॉय और कैब संचालक भी यहां आने में हिचकते हैं या फिर सीधे मना कर देते हैं। समस्या से परेशान निवासी रविवार को मौके पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दूर होती मंजिल: स्कूल बसों ने आने से किया मना, फूड डिलीवरी बॉय और कैब संचालक तक कहते हैं न बाबा न #CityStates #Gurugram #GurugramMunicipalCorporation #HaryanaGovernment #SchoolBuses #Lci1 #SubahSamachar