Noida News: स्मार्ट विलेज की सड़कों में हिचेकोले खा रहे स्कूली बच्चे

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्मार्ट विलेज सादुल्लापुर गांव की सड़कों पर बच्चों समेत अन्य लोग हिचकोले खाने को मजबूर हैं। बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है। निवासियों ने बताया कि कई बार अधिकारियोें को अवगत कराने के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।गांव के लोगों ने बताया कि 100 से अधिक बार प्राधिकरण को शिकायत कर चुके हैं। हर बार काम शीघ्र पूरा होगा इसका भरोसा दिला दिया जाता है। पांच साल से निवासी काम पूरा होने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कुछ भी बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। गांव की यह एंट्री रोड इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल तक जाती है। जहां तक पहुंचने में छात्रों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ती है। बरसात होते ही सड़क की जगह पानी से भरे गड्ढे हो जाते हैं। हमेशा फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। स्कूल की आए दिन छुट्टियों से पठन-पाठन ठप हो गया है। निवासियों ने बताया कि हर साल बच्चों को ऐसी परेशानियां झेलनी पड़ती है।ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्मार्ट विलेज की सड़कों में हिचेकोले खा रहे स्कूली बच्चे #SchoolChildrenAreHitchhikingOnTheStreetsOfSmartVillage #SubahSamachar