Mandi News: ओपीडी में डॉक्टर की राह देखते स्कूली छात्रा बेहोश

जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर की ओपीडी में बुधवार को अव्यवस्था चरम पर रही। चिकित्सक का इंतजार करती एक स्कूली छात्रा बेसुध हो गई, वहीं गर्भवती महिलाओं को भी बिना उपचार लौटना पड़ा।पहलून निवासी प्रियंका पेट दर्द से कराहती रही, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से उसे इलाज नहीं मिल सका। पिता कुशल कुमार अस्पताल की बदइंतजामी देखकर हैरान रह गए। इसी दौरान दसवीं कक्षा की छात्रा सुहाना भी उल्टी और चक्कर की शिकायत लेकर मां संग पहुंची, लेकिन ओपीडी में डॉक्टर न मिलने से वह बेहोश हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि उपमंडलीय अस्पताल की सभी मुख्य ओपीडी बुधवार को बंद रहीं। आपातकालीन सेवाओं में केवल एक डॉक्टर तैनात था। हालात यह रहे कि वार्ड में दाखिल मरीज भी उपचार के इंतजार में तड़पते रहे। 19 चिकित्सकों की स्वीकृति वाले अस्पताल में केवल एक चिकित्सक मौजूद होना मरीजों की पीड़ा बढ़ा गया।बुधवार को आपात सेवाओं में पहुंचे सभी मरीजों को उपचार दिया गया। लेकिन चिकित्सकों की भारी कमी के चलते ओपीडी सेवाओं में चुनौती बनी हुई है। -डॉ. अंकित, कार्यवाहक एसएमओ, नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगरजोगिंद्रनगर अस्पताल की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। मरीजों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। -डॉ. दीपाली शर्मा, सीएमओ, मंडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: ओपीडी में डॉक्टर की राह देखते स्कूली छात्रा बेहोश #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar