Pilibhit News: शिक्षिका के परिजनों ने छात्रा को कमरे में बंद कर पीटा... वीडियो भी बनाया; आहत होकर दी जान

पीलीभीत के हजाराक्षेत्र में फुसलाकर ले जाई गई शिक्षिका का पता लगाने के लिए छात्रा को कमरे में बंद करके खूब पीटा गया था। घटना की शिकायत पर पूरे परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी शिक्षिका के पिता ने दी थी। घर में घुसकर भी मारपीट की गई थी। इतना सब कुछ हुआ था, इसी कारण किरन ने जहर खाकर आत्महत्या की। छात्रा को धमकाने के आरोपी खजुरिया पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई न होने से भी लोगों में रोष है। हजारा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा ने प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने छात्रा की मां की ओर से लखीमपुर खीरी के शारदापुरी गोविंदनगर निवासी शिक्षिका के पिता, मां और दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें कहा गया कि किरन शिक्षिका के स्कूल में पढ़ती थी। शिक्षिका किसी युवक के साथ चली गई, वह अपने पिता के स्कूल में ही पढ़ाती थी। वीडियो बनाने का भी आरोप उसका पता लगाने के लिए शिक्षिका के पिता, मां और भाइयों ने छात्रा को कमरे में बंद कर पिटाई की। शिकायत पर उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमा में जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित के परिजनों ने छात्रा का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपियों ने छात्रा को घर में घुसकर भी पीटा था और धमकाया था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर किरन ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया गया। इस दिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि एकत्र लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा दिखा। उन्होंने लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर थाने की खजुरिया पुलिस चौकी के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर भी रोष जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: शिक्षिका के परिजनों ने छात्रा को कमरे में बंद कर पीटा... वीडियो भी बनाया; आहत होकर दी जान #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #SchoolGirlSuicide #Torture #Crime #Police #Teacher #SubahSamachar