School Holiday: बारिश और बाढ़ का कहर! इस राज्य के सभी स्कूल तीन सितंबर तक बंद; शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश
School Closed in Punjab: पंजाब इस समय बाढ़ और लगातार हो रही भारी बारिश से जूझ रहा है। नदियों और नालों में उफान आने से कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3 सितंबर, 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। दरअसल, इससे पहले सरकार ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की थीं। लेकिन बारिश और बाढ़ की स्थिति में सुधार न होने और हालात और बिगड़ने के कारण छुट्टियों की अवधि को आगे बढ़ाना पड़ा है। सरकार का कहना है कि बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:43 IST
School Holiday: बारिश और बाढ़ का कहर! इस राज्य के सभी स्कूल तीन सितंबर तक बंद; शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश #Education #National #SchoolHoliday #PunjabSchoolHoliday #SubahSamachar