Muzaffarnagar News: शीतलहर के चलते जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी

मुजफ्फरनगर। जिले में शीतलहर के चलते कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों में 30 और 31 का अवकाश कर दिया गया है। अब स्कूल कालेज दो दिसंबर को खुलेंगे। जनपद में शीतलहर लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से सर्दी अधिक बढ़ गई। जिले में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। सर्दी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। आम आदमी दिन में भी कंपकंपाता दिखाई दिया। सुबह के समय कोहरे और दिन में बादल से मौसम का मिजाज बदला रहा। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने 30 और 31 दिसंबर का सर्दी के चलते अवकाश घोषित किया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: शीतलहर के चलते जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी #SchoolLeaveForTwoDaysDueToCold #SubahSamachar