Alwar News: शेयर बाजार के नाम पर रिटायर्ड शिक्षक से 93 लाख की ठगी, स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

अलवर के खैरथल-तिजारा इलाके के करणीकोट गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक धर्मवीर यादव से 93 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित धर्मवीर यादव की पत्नी इसी स्कूल में सीनियर टीचर थीं और आरोपी प्रिंसिपल के पद पर काम कर रहे थे। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक से उनकी रिटायरमेंट की 8 मोती राशि हड़प ली। थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा के अनुसार, अशोक कुमार यादव ने धर्मवीर यादव को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर पैसा निवेश करने को कहा। उसने कहा कि उसके बेटे-बेटी शेयर बाजार में काम करते हैं और वे अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं। शुरुआत में 11 लाख रुपये लेकर निवेश कराया गया, फिर खाते में कुछ दिक्कत बताकर और पैसे मांगने लगे। इसके बाद पीड़ित की बेटी के नाम पर एक डीमैट खाता खुलवाया गया, जिसे आरोपी के बेटे विशाल यादव ने संभाला। थानाधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने ओटीपी लेकर पीड़ित के खाते से कुल 93 लाख रुपये निकाल लिए, जिनमें से 76 लाख रुपये उनकी रिटायरमेंट की रकम थी। बैंक रिकॉर्ड से पता चला है कि 42 लाख रुपये आरोपी की बेटी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। कुल मिलाकर, आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक को धोखा देकर उनकी रिटायरमेंट की बड़ी रकम हड़प ली। ये मामला जांच में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें:पान मसाला-ज़र्दा इकाइयों पर 1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर पांच दिन चली रेड, दो गिरफ्तार पीड़ित की शिकायत पर 18 अप्रैल को NEB थाना में मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक कुमार यादव को कल गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश भी चल रही है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Alwar



Alwar News: शेयर बाजार के नाम पर रिटायर्ड शिक्षक से 93 लाख की ठगी, स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार #CityStates #Alwar #SubahSamachar