Rajasthan: स्कूल के स्टोर रूम में छात्रा के साथ था शिक्षक, बाहर खड़ी थी बहन, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा तो...
राजस्थान के जालोर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने एक छात्रा और उसकी बहन को छुट्टी के दिन स्कूल बुलाया और फिर स्टोर रूम में घिनौनी काम किया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्हें आरोपी प्रधानाचार्य को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार घटना दुगावा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीराराम चौधरी ने एक छात्रा और उसकी बहन को स्कूल बुलाया। आरोपी वीराराम ने दीवार फांद कर स्कूल में प्रवेश किया। वह एक छात्रा को स्कूल के स्टोर रूम में ले गया और उसकी बहन से बाहर से ताला लगवा दिया। कमरे के बाहर लड़की को खड़ा देखकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। जिसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोलकर शिक्षक और छात्रा को बाहर निकाला। इस पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और फिर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीराराम चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक वीराराम चौधरी आए दिन छात्राओं के साथ गलत हरकत करता है। पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग भी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 20:09 IST
Rajasthan: स्कूल के स्टोर रूम में छात्रा के साथ था शिक्षक, बाहर खड़ी थी बहन, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा तो... #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar