वाराणसी में स्कूलों की टाईमिंग बदली: भीषण गर्मी को लेकर BSA ने दिए निर्देश, जान लें खुलने और बंद होने का समय
School Timing in Varanasi:भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए कक्षा एक से आठ के विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव कर दिया गया। मंगलवार से कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय अपने निर्धारित समय से एक घंटे पहले खुलेंगे और दोपहर में जल्दी बंद हो जाएंगे। आदेश के अनुसार, परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं अब सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें अत्यधिक गर्मी और धूप के कारण होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस नए समय सारणी का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 19:45 IST
वाराणसी में स्कूलों की टाईमिंग बदली: भीषण गर्मी को लेकर BSA ने दिए निर्देश, जान लें खुलने और बंद होने का समय #CityStates #Varanasi #SchoolTimings #VaranasiWeather #BsaVaranasi #SubahSamachar