Hamirpur News: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नहीं मिला बैग, वर्दी और पानी की बोतल
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वर्दी, बैग और पानी की बोतल नहीं मिल सकी है। अभिभावक राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, रमा देवी, सुरेखा कुमारी, कमल देव, नीलम कुमारी ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी बैग, वर्दी और पानी की बोतल के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो वाले स्कूल बैग, वर्दियां और बोतलें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गले की फांस बन गए हैं। सरकारी स्कूलों में निशुल्क बैगों, वर्दियों और बोतलों की खरीद पर सरकारी खजाने से लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कुछ नहीं मिला है। पूर्व में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के कारण विद्यार्थियों को आवंटन नहीं हो पाया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है।शिक्षा विभाग की ओर से पहली कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए उनकी कक्षानुसार पुस्तकों की क्षमता से बैग डिजाइन, वर्दी का कपड़ा तय किया जाता है। समय पर बैग, वर्दियां न मिलने से पात्र विद्यार्थी अगली कक्षाओं में पहुंच जाएंगे। हमीरपुर में 14,459 विद्यार्थियों को मिलने हैं स्कूल बैग हमीरपुर के स्कूलों में पहली, तीसरी, चौथी, छठी, नौवीं कक्षा के कुल 14,459 विद्यार्थियों को स्कूल में बैगों का आवंटन किया जाना है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग हमीरपुर के पास बैगों की सही सैंपल रिपोर्ट पहुंच चुकी है। जांच में पाया गया है कि बैगों की गुणवत्ता ठीक है। स्कूली बैगों की सैंपल रिपोर्ट पहुंच चुकी है। बैग परपूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो लगी है। ऐसे में नवनिर्वाचित सरकार के निर्देशानुसार ही सामान का वितरण किया जाएगा। - कुलभूषण राकेश, उपनिदेशक प्रारंभिक विभाग, हमीरपुर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:20 IST
Hamirpur News: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नहीं मिला बैग, वर्दी और पानी की बोतल #CityStates #Shimla #Hamirpur #HimachalPradesh #SubahSamachar