पीलीभीत में हादसा: बिजली के खंभे से टकराई स्कूल वैन, 10 बच्चे घायल... मंदिर की दीवार भी टूटी
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन बुधवार सुबह भोपतपुर गांव में बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे कई बच्चों को हल्की चोट आई है। एक बच्ची गंभीर घायल हुई है। सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं वैन की टक्कर से मंदिर की दीवार भी टूट गई। पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में लिया है। जिस घर में मंदिर बना है, उसके मालिक ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:16 IST
पीलीभीत में हादसा: बिजली के खंभे से टकराई स्कूल वैन, 10 बच्चे घायल... मंदिर की दीवार भी टूटी #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #SchoolVan #Students #RoadAccident #SubahSamachar