Bareilly News: कर बकाया होने पर स्कूल वाहन सीज
बरेली। परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को स्कूल वाहन को सीज कर दिया गया। विभाग की ओर से जारी हुई सूचना के मुताबिक, वाहन पर मई 2021 से कर बकाया था। पंजीयन/फिटनेस, बीमा, परमिट वैधता समाप्त होने के साथ ही वाहन पर एचएसआरपी भी नहीं लगी थी। वाहन बहेड़ी के एक निजी स्कूल में इस्तेमाल हो रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन को थाने भेजने से पहले उसमें बैठे बच्चों को सुरक्षित उनके स्कूल तक पहुंचाया गया। नियमित देय कर के अलावा 43,350 हजार का चालान भी दर्ज किया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:18 IST
Bareilly News: कर बकाया होने पर स्कूल वाहन सीज #SchoolVehicleSeizedForTaxArrears #SubahSamachar