Uttarkashi News: शिक्षा को बढ़ाने के लिए किया गया विद्यालय प्रवास अभियान
बड़कोट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से नवाचारी पहल के तहत जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न शैक्षिक कार्यकलापों को नया आयाम देने के लिए और समुदाय का सहयोग बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रवास नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर भाग देने के लिए सहयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में संस्थान के संकाय सदस्यों की ओर से विज्ञान गतिविधियों का आयोजन किया गया। किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर रखा जाए।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मोरी का भी अनुसरण किया गया और छात्राओं को भी विशेष प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अरविंद चौहान और मोहम्मद अरशद अंसारी ने भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे छात्रों को सीखने की बेहतर अवसर उपलब्ध हुए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:49 IST
Uttarkashi News: शिक्षा को बढ़ाने के लिए किया गया विद्यालय प्रवास अभियान #SchoolVisitsCampaignLaunchedToPromoteEducation. #SubahSamachar
