UP Crime: स्कूल से रोते हुई घर पहुंची छात्रा, बोली- मेरे साथ गलत काम किया; नहीं बता पा रही आरोपी का नाम
जौनपुर जिले के नगर क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा रोते हुए सुबह करीब 11 बजे घर पहुंची। अपनी मां और पिता को बताया कि उसने मेरे साथ गलत काम किया है। बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता पा रही है। बेटी की हालत देख पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पिता ने स्कूल के ही एक छात्र पर आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया पॉक्सो एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। क्या है पूरा मामला शहर के एक मोहल्ला निवासी बच्ची घर से करीब 800 मीटर दूर परिषदीय विद्यालय में पढ़ती है। पिता ने बताया कि रोज की तरह बेटी सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। करीब दो घंटे बाद वह रोते हुए घर पहुंची। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ उसने गलत काम किया है। इसे भी पढ़ें;Cough Syrup Case: यूपी के इस जिले की पांच फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी, 15 फर्मों की भूमिका संदिग्ध बच्ची से आरोपी का नाम पूछा तो उसने इशारे से बताया कि आरोपी भी उसी स्कूल में पढ़ता है, लेकिन वह नाम नहीं बता पाई। इसके बाद वह बेटी को लेकर कोतवाली गए। आरोपी छात्र के खिलाफ छेड़खानी और गलत काम करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उसे घर भेज दिया। वहीं, पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सीएचसी प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने के कारण बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष होरीलाल यादव ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 08:37 IST
UP Crime: स्कूल से रोते हुई घर पहुंची छात्रा, बोली- मेरे साथ गलत काम किया; नहीं बता पा रही आरोपी का नाम #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #CrimeNews #JaunpurPolice #SubahSamachar
