Kullu News: तंबाकू मुक्त होंगे स्कूल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

खास खबर स्वास्थ्य विभाग आवेदन के बाद करेगा संस्थानों का निरीक्षणसंस्थान की ओर से आवेदन में दर्शाए मापदंडों की जांच के बाद मिलेगा सर्टिफिकेटराजीव नैय्यर कुल्लू। जिले में शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है। सरकारी और निजी विद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण, बहुतकनीकी संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं होगी। इसके लिए पहले शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर कार्य करेंगे। संस्थानों के दायरे में सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी तरह के तंबाकू उत्पाद की बिक्री न हो और विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं के साथ आम जनता को ये उत्पाद निर्धारित दायरे में उपलब्ध न हों। इसके बाद निर्धारित मापदंडों के अनुसार तंबाकू मुक्त संस्थान का सर्टिफिकेट पाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जाएगी। संस्थान की ओर से आवेदन में दर्शाए गए मापदंडों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में अगर तंबाकू मुक्त संस्थान बनने के सभी मापदंड सही पाए गए। उसके बाद विभाग निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के अनुसार संस्थान को सर्टिफिकेट जारी करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रख स्वस्थ बनाना है। बॉक्स हर शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालयों और संस्थानों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने विद्यालय में तंबाकू मुक्त दायरा निर्धारित करें और सभी मापदंडों को पूरा कर तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए आवेदन करें। -देश राज डोगरा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कुल्लूनशे के खिलाफ अभियान जारीजिले में नशे की रोकथाम के लिए अभियान जारी है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय-क्रय करना अपराध है। - डॉ. रणजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: तंबाकू मुक्त होंगे स्कूल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान #SchoolsAndIndustrialTrainingInstitutesWillBeTobaccoFree #SubahSamachar