Budaun News: कई दिनों बाद खुले स्कूल, पहले दिन कम रही बच्चों की संख्या

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 25 दिसबंर से बंद थे कक्षा आठ तक के स्कूलबदायूं। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 25 दिसंबर से बंद कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल बुधवार को खुल गए। शिक्षक और शिक्षिकाएं हालांकि सोमवार से विद्यालयों में ड्यूटी पर थे, लेकिन बच्चे बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचे। पहले दिन उपस्थिति काफी कम रही। शीतकालीन समय के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और निजी प्रबंधन से जुड़े कक्षा-एक से आठवीं तक रे स्कूल अपने निर्धारित समय दस बजे खुल गए। बच्चों की आवाजाही 10 बजे के बाद तक दिखी। स्कूलों में ऐसी कोई कक्षा नहीं दिखी, जिसमें बच्चों की संख्या पंजीकरण के अनुरूप हो। कक्षा- एक से पांच तक में संख्या बल काफी कम रहा। बताते हैं कि छोटे बच्चों में अधिकतर ने पहले दिन ही स्कूल जाने से गुरेज किया। कक्षा-छह, सात और आठ में उपस्थिति निचली कक्षाओं के मुकाबले अधिक रही। वैसे, सोमवार से स्कूलों में पहुंच रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दिन पहले ही अभिभावकों के लिए बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह देनी शुरू कर दी थी, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बल में गिरावट को लेकर अध्यापिका शीतल यादव कहती हैं कि कई दिन की छुट्टी के बाद जब भी स्कूल खुलते हैं तो पहले दिन संख्या काफी कम रहती है। एक-दो दिन में संख्या सामान्य की तरह दिखेगी।बिल्सी। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेसिक समेत सभी विद्यालय खुल गए। हालांकि सर्दी के कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education



Budaun News: कई दिनों बाद खुले स्कूल, पहले दिन कम रही बच्चों की संख्या # #Education #SubahSamachar