Delhi NCR News: स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी

- धमकी भरे ईमेल में कहा गया, सावधान! ब्लास्ट करके उड़ा देंगे- जांच के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी भरे मेल आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल, कुतुब मीनार और नजफगढ़ के कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को शनिवार की सुबह धमकी भरे मेल मिले। स्कूल मैनेजमेंट ने जैसे ही मेल देखा, तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल कैंपस खाली कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7.00 बजे से ही बच्चे और स्टाफ स्कूल में पहुंचने शुरू हो गए थे। ऐसे में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कॉमन एरिया में इकट्ठा कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला संज्ञान में आते ही बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीमें अलग-अलग स्कूलों के कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू कर की। थम नहीं रही धमकियों का सिलसिलास्कूलों में बम की धमकी भरे मेल आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कई महीनों से कुछ दिनों के अंतराल पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि स्कूलों को मेल या फोन के माध्यम से धमकियां दी जा रही है। हर बार बच्चों को स्कूल कैंपस से बाहर निकाला जाता है। स्कूल बंद करवाए जाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई को नुकसान होता है। हर बार पुलिस की टीमें परिसर की जांच करती हैं। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल लगातार ई-मेल ट्रैक कर धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश करती है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े होते हैं।इस साल मिली 500 से ज्यादा धमकियांवर्ष 2025 में दिल्ली के 500 से ज्यादा स्कूलों को धमकियां मिल चुकी हैं। ज्यादातर धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं। सबसे पहले 7 फरवरी 2025 को नॉर्थ दिल्ली के अल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को कॉल करके धमकी दी गई, जिसके चलते स्कूल खाली कराया गया, लेकिन धमकी फर्जी निकली। 14 जुलाई 2025 को नेवी स्कूल (चाणक्यपुरी) और डीपीएस पब्लिक स्कूल (द्वारका) को ईमेल के जरिए धमकी दी गई, लेकिन बम स्क्वायड की तलाशी में धमकी फर्जी निकली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी #SchoolsReceiveAnotherBombThreat #SubahSamachar