आठवीं तक के स्कूल आज बंद

मेरठ। रविवार रात से जिले में जारी भारी बारिश के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मेरठ ने जिले के सभी स्कूलों (परिषदीय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसा बोर्ड) में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं का दो सितंबर को अवकाश घोषित किया है। स्कूल खुलने के बाद आए स्कूल बंद के निर्देशजिले में देर रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। बारिश के चलते समूचे शहर में जलभराव हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई जो भीगते हुए स्कूल पहुंचे। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बारिश के चलते डीएम ने एहतियात के तौर पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किए। हालांकिआदेश सुबह 8 बजे जारी हुए परंतु तब तक स्कूल के बच्चे स्कूल पहुंच गये थे। सुबह देर से जारी हुए स्कूल की छुट्टी के आदेश को लेकर अभिभावक काफी असमंजस में दिखे। मौसम विभाग की ओर से आज मेरठ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आठवीं तक के स्कूल आज बंद #SchoolsUpToClassVIIIAreClosedToday #SubahSamachar