Azamgarh News: सात जनवरी तक बंद हुए जिले में इंटर तक के विद्यालय
आजमगढ़। जिले में शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है। ठंड से लोग बेहाल हो उठे हैं। सुबह लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में बच्चों को इस ठंड से बचाने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश भी दिया है। डीएम विशाल भारद्वाज ने शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए पांच, छह व सात जनवरी को जनपद आजमगढ़ के सीबीएससी, आईसीएससी, यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों व कालेजों में शैक्षणिक कार्य बंद किये जाने के आदेश दिया है। जिले में ठंड ने हर किसी को बेहाल कर दिया है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शीतलहर और गलन के कारण जनजीवन पर भी प्रभावित होने लगा है। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्मी पहुंचाने वाले उपकरणों के साथ ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं। लोगों की खरीदारी के चलते सर्दी में गर्मी देने वाले उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है। जिले में पहले तीन दिन लगातार घना कोहरा आफत बना रहा। दो दिन से कोहरे से राहत मिली है, लेकिन इसके बाद तीन दिन से सूर्य के दर्शन नहीं हुए, जिसके कारण ठंड बढ़ने से हर किसी की हालत खराब हो रही है। हर कोई इससे बचने का उपाय करता नजर आ रहा है। इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर गीजर, हीटर और ब्लोअर की खरीद बढ़ गई है। ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
Azamgarh News: सात जनवरी तक बंद हुए जिले में इंटर तक के विद्यालय #AzamgarhNews #SchoolsUpToInterInTheDistrictClosedTillJanuary7 #SubahSamachar