Saharanpur News: प्रत्येक दिन की उपस्थिति की सूचना देंगे विद्यालय

सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में दसवीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करते हुए कक्षावार प्रतिदिन की उपस्थिति और अनुपस्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने बताया कि परीक्षाएं 16 जनवरी को शुरू हुई हैं, जो 20 जनवरी तक चलेंगी। कक्षा दस और 12वीं की उक्त परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की उपस्थिति को लेकर परिषद ने सूचनाएं मांगी हैं। सभी विद्यालयों को प्रतिदिन की दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में उपस्थित और अनुपस्थिति परीक्षार्थियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। विद्यालयों को उक्त कार्य में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। यदि कोई विद्यालय प्रतिदिन की परीक्षा की सूचना उपलब्ध नहीं कराता है, तो माना जाएगा कि उक्त विद्यालय परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: प्रत्येक दिन की उपस्थिति की सूचना देंगे विद्यालय #SchoolsWillInformAboutTheAttendanceOfEachDay #SubahSamachar