Uttarkashi News: जिला अस्पताल में शुरू हुआ श्वास रोग वार्ड
उत्तरकाशी। जिला अस्पताल में पहली बार सांस और लंग्स कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए पहली बार अलग से श्वास रोग वार्ड तैयार किया गया है। वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिला अस्पताल में आठ बेड के श्वास रोग वार्ड का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएस पोखरियाल ने शुभारंभ किया। बताया कि वार्ड श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. बीना रमोला और फिजिशियन डॉ. नवीन सेमवाल की निगरानी में रहेगा। डॉ. बीना रमोला ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार हर वर्ष सांस से संबंधित 30 प्रतिशत मरीज बढ़ रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:30 IST
Uttarkashi News: जिला अस्पताल में शुरू हुआ श्वास रोग वार्ड #ScienceTeacherDr.ShambhuPrasadReceivedHimashreeSamman #SubahSamachar