कंडाघाट में वैज्ञानिक तरीके से करें कूड़े का निष्पादन : शांडिल
स्वास्थ्य मंत्री ने कंडाघाट में कचरा एकत्रीकरण वाहन का किया शुभारंभडोर-टू-डोर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए 20 लाख आंवटितलोग सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देंसंवाद न्यूज एजेंसीकंडाघाट/सोलन। नगर पंचायत कंडाघाट को कचरा एकत्रीकरण वाहन की सुविधा मिल गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने वाहन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन का उत्तरदायित्व नगर पंचायत का ही नहीं, बल्कि हम सबका भी है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट को चंडीगढ़ और जमशेदपुर की तर्ज पर स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह क्षेत्र प्रदेश स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है और जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा, उतना ही अधिक पर्यटक यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि कचरा एकत्रीकरण वाहन से साफ-सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को और अधिक बल मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नगर पंचायत कंडाघाट को घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा स्वच्छ कोष के तहत करीब 20 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कूड़े के वैज्ञानिक निष्पादन के निर्देश दिए और लोगों से आग्रह किया कि सूखा और गीला कचरा अलग कर सफाई कर्मचारियों को सौंपें।इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए नगर पंचायत कंडाघाट के वार्ड एक की निवासी कमला, वार्ड तीन की निवासी बीना देवी और वार्ड चार की निवासी मीनाक्षी को स्वीकृति दिए गए। मंत्री ने बताया कि गृह निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है।डॉ. शांडिल ने लोगों से नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों में सहयोग देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:17 IST
कंडाघाट में वैज्ञानिक तरीके से करें कूड़े का निष्पादन : शांडिल #ScientificDisposalOfGarbageShouldBeDoneInKandaghat:Shandil #SubahSamachar