Gurugram News: शोर नियंत्रण तकनीकों पर वैज्ञानिकों ने की चर्चा
एकॉस्टिक्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर क्वालिटी ऑफ लाइफ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। सोहना स्थित केआईआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडिया इंटरनेशनल सिम्पोजियम ऑन एकॉस्टिक्स की शुरुआत हुई। एकॉस्टिक्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर क्वालिटी ऑफ लाइफ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इस विचार पर केंद्रित है कि ध्वनि विज्ञान कैसे जीवन को अधिक शांत और संतुलित बना सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन फ्रांस के केविन कॉर्मियर ने किया। उन्होंने कहा कि एकॉस्टिक्स केवल तकनीक नहीं, बल्कि मानव अनुभव और संवेदनाओं से जुड़ा विज्ञान है। इस दौरान शोर नियंत्रण तकनीकों पर वैज्ञानिकों ने चर्चा की। सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के वैज्ञानिक और शिक्षाविद भाग ले रहे हैं, जिनमें यूएस, यूके, जापान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल शामिल हैं।केआईआईटी ग्रुप के डायरेक्टर जनरल डॉ. एसएस अग्रवाल ने कहा कि ध्वनि समाज में सामंजस्य और उत्पादकता लाने वाली ऊर्जा है। वहीं, एकॉस्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. डीके ने कहा कि एकॉस्टिक्स अब स्मार्ट सिटी, अस्पतालों और परिवहन में जीवन गुणवत्ता सुधारने का महत्वपूर्ण साधन बन चुका है। सम्मेलन में शोर के स्वास्थ्य प्रभाव, एआई आधारित पक्षी ध्वनि पहचान, समुद्री जीवन और भाषा तकनीक में ध्वनि की भूमिका पर शोध प्रस्तुत किए गए। इस दौरान शोर नियंत्रण तकनीकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे विशेषज्ञों ने भविष्य की आवश्यकता बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:39 IST
Gurugram News: शोर नियंत्रण तकनीकों पर वैज्ञानिकों ने की चर्चा #ScientistsDiscussNoiseControlTechniques #SubahSamachar
