Himachal News: भिंडी की रोग रहित नई किस्म तैयार, 25 फीसदी अधिक पैदावार; फल व तना छेदक कीट नहीं लगेगा

नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने भिंडी की नई किस्म तैयार की है। सोलन अधिराज नाम की इस किस्म की खासियत यह है कि यह बीमारी रहित होगी। इस किस्म में फल व तना छेदक कीट नहीं लगेगा। साथ ही शोध के दौरान किसी भी प्रकार को काई संक्रमण नहीं मिला। दावा किया जा रहा है कि 70 दिनों में तैयार होने वाली इस किस्म में अब तक निकाली गई भिंडी की किस्मों से 25 फीसदी तक अधिक उपज होगी। साथ ही अन्य कंपनियों के बीजाें से इसका बीज औसतन काफी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध होगा। यह मैदानी और मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: भिंडी की रोग रहित नई किस्म तैयार, 25 फीसदी अधिक पैदावार; फल व तना छेदक कीट नहीं लगेगा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #NewLadyfingerVarietySolanAdhiraj #NauniUniversityLadyfingerVariety #SolanAdhiraj25%HigherYield #DiseaseFreeLadyfingerVariety #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar