Ashoknagar News: पथरिया केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ, सिंधिया ने शिक्षक बनकर छात्रों से पूछे प्रश्न

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के पथरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया।सिंधिया ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से गणित और हिंदी सहित विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे। छात्रों ने उत्साह के साथ सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अवसर पर एक छात्रा शैफाली ने उन्हें स्वयं बनाई गई उनकी तस्वीर भेंट की। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को राजनीतिक मुद्दा बनाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अशोकनगर की उपेक्षा नहीं कर सकते। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की दो एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपये की आधुनिक एम्बुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी को 18 लाख रुपये की बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान की गई। ये भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2025:इस बुधवार बन रहा गजब का शुभ संयोग, गणेश प्रतिमा लेते समय भूलकर भी न करें ये गलती बाद में सिंधिया बहादुरपुर क्षेत्र के गोरा बरखेड़ा जमाल गांव में बाढ़ पीड़ितों से मिले। उन्होंने पीड़ितों को राशन और मुआवजा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही उन्होंने हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ashoknagar News: पथरिया केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ, सिंधिया ने शिक्षक बनकर छात्रों से पूछे प्रश्न #CityStates #Crime #Ashoknagar #MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia #AshoknagarCentralSchool #SchoolInauguration #InteractionWithStudents #AshoknagarNews #CentralSchoolInauguration #SubahSamachar