SCO Summit LIVE: 'कनेक्टिविटी आज की जरूरत, लेकिन संप्रभुता का सम्मान जरूरी', एससीओ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन सोमवार को होगा। इस दौरान 10 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित वैश्विक नेता तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी-अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच यू्क्रेन संघर्ष और ट्रंप के टैरिफ को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी संबोधन देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 05:53 IST
SCO Summit LIVE: 'कनेक्टिविटी आज की जरूरत, लेकिन संप्रभुता का सम्मान जरूरी', एससीओ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी #World #International #ScoSummit2025Live #PmModiChinaVisit #ShanghaiCooperationOrganisationSummit #ScoChinaLiveUpdates #ModiPutinMeetingInChina #SubahSamachar