Banda: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने सभी को सुरक्षित निकाला
बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों रुपये की स्कूटी जलकर राख हो गईं। आग में फंसे मकान मालिक समेत आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों को कड़ी मशक्कत से भवन से निकाला गया। कस्बे के आजाद नगर स्थित गिरीश कुमार चौरिहा के निचले तल पर किराये से इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम खुला है। प्रथम तल में गिरीश अपनी पत्नी कालिंद्री व बहू आरती के साथ रहते हैं। दूसरे तल में आयुर्वेद कॉलेज के छात्र अविनाश तिवारी, आयुष उपाध्याय व अरविंद यादव रहते हैं। गुरुवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले सभी लोग फंस गए। आग की लपटों और इलेक्ट्रिक स्कूटी की गैस के कारण पूरे मकान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने सभी लोगों को बाहर से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:08 IST
Banda: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने सभी को सुरक्षित निकाला #CityStates #Banda #Kanpur #Fire #BandaNews #SubahSamachar