बलौदाबाजार में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच जोरदर भिडंत, 6 लोग घायल,सत्संग में जा रहे थे सभी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कसडोल क्षेत्र में आज रविवार की सुबह स्कॉर्पियो वाहन और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल कसडोल से रायपुर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों के साथ उनके मालिकों की लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसका परिणाम लगातार सड़क हादसे हो रही है। बलौदाबाजार में आज सुबह हुई दुर्घटना का प्रमुख कारण टायर फटना बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस और आरटीओ विभाग जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलौदाबाजार में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच जोरदर भिडंत, 6 लोग घायल,सत्संग में जा रहे थे सभी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Balodabazar-bhatapara #SubahSamachar