Bareilly News: रुहेलखंड, बरेली और रीजनल वर्कशॉप में लाखों का कबाड़ा गायब
रोडवेज वर्कशॉप में लगातार हो रही चोरी, जांच कमेटी गठित की गईबरेली। रोडवेज के बरेली, रुहेलखंड डिपो और रीजनल वर्कशॉप में लगातार हो रही चोरी के मामले में आरएम दीपक चौधरी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पिछले दिनों रुहेलखंड डिपो के वर्कशॉप से 10 बैटरी और कंप्रेशर का एक मोटर चोरी हो गया था। इससे पहले बरेली डिपो के वर्कशॉप से मोबिल ऑयल का ड्रम चोरी हो चुका है। रीजनल वर्कशॉप से सामान और काफी तादाद में कबाड़ा गायब कर दिया गया। इससे निगम को आर्थिक क्षति पहुंची है। परिक्षेत्र की 200 से ज्यादा बसों को नीलामी की श्रेणी में शामिल करने के बाद रीजनल वर्कशॉप भेज दिया गया था। इन बसों का कई क्विंतल कबाड़ा भी गायब हो गया।मामला जानकारी में आने के बाद भी अधिकारी इसे रफा-दफा करते रहे। इसके बाद भी लगातार चोरियां होती रहीं। अब आरएम दीपक चौधरी बताया कि मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:03 IST
Bareilly News: रुहेलखंड, बरेली और रीजनल वर्कशॉप में लाखों का कबाड़ा गायब #ScrapWorthLakhsMissingInRohilkhand #BareillyAndRegionalWorkshops #SubahSamachar
