Meerut News: एसडी सदर ने सीएबी को 2-0 से पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीती ट्रॉफी

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चार दिवसीय स्वर्गीय रणवीर सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सीएबी कॉलेज और एसडी सदर की टीमों के बीच खेला गया। मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रहीं। मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से लिया गया। एसडी सदर टीम के राघव प्रजापति और अमन शर्मा ने विजयी गोल करके अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई। सीएबी कॉलेज की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।एसडी सदर टीम की जीत के साथ ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग ठाकुर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अर्पित शर्मा को दिया गया। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी और जोगिंदर सिंह थे। मुख्य अतिथि विजन विद्यापीठ सिवाया के अध्यक्ष रविंद्र पाल विहान ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया। डॉक्टर अर्जित विहान और प्रधानाचार्य अरुण गर्ग ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने निशुल्क भाग लिया था। सब जूनियर बालकों का फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण 24 जनवरी को होगा। अमरउजालाएसडीसदरइंटरकालेजमेंआयोजितहाकीप्रतियोगिताकीविजेताटीमएसडीसदरकेखिलाड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एसडी सदर ने सीएबी को 2-0 से पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीती ट्रॉफी #SDSadarWonTheTrophyByDefeatingCAB2-0InAPenaltyShootout. #SubahSamachar