Meerut News: एसडी येलो ने स्टार व्हाइट को 6-3 से हराया
मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही अंडर-12 और अंडर-14 वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में एसडी येलो की टीम ने स्टार व्हाइट की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम के बीच काफी संघषपूर्ण मैच रहा। एसडी येलो टीम की ओर से मयंक त्यागी, रूद्र पाल, अनमोल, बिलाल, मनीष प्रजापति और वंश ने एक-एक गोल दागा।स्टार व्हाइट टीम की ओर से दीपांशु, तनिष्क और नित्कर्ष ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया। हॉकी कोच जोगिंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अंडर-14 वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, मैच के बाद प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कौशल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 20:20 IST
Meerut News: एसडी येलो ने स्टार व्हाइट को 6-3 से हराया #SDYellowBeatStarWhite6-3 #SubahSamachar