Una News: दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम पुलिस गिरफ्त से बाहर

ऊना। दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मोबाइल लोकेशन भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के दिन से ही एसडीएम गायब हैं। हालांकि, युवती के आरोप के बाद पुलिस ने सर्किट हाउस समेत कई जगह दबिश देकर कुछ तथ्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है लेकिन मामले की गंभीरता को लेकर कोई भी अधिकारी सूचना देने से पीछे हट रहे हैं। हाल में ही एसडीएम की ओर से याचिका भी लगाई गई थी लेकिन पुलिस यह नहीं जान पाई है कि याचिका किसने लगाई थी। अब अंतरिम जमानत याचिका पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुलिस उसी दिन एसडीएम को हिरासत में ले सकती है। मामले को लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। जल्द ही आरोपी एसडीएम को हिरासत में लिया जाएगा। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: दुष्कर्म के मामले में आरोपी एसडीएम पुलिस गिरफ्त से बाहर #SDMAccusedInRapeCaseIsOutOfPoliceCustody #SubahSamachar