Karauli: एसडीएम एवं कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
करौली शहर में साफ-सफाई, नालियों की स्थिति और अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से एसडीएम एवं कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने शुक्रवार को शहर का दौरा किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बारिश के मौसम को देखते हुए शहर में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना था। एसडीएम मीना ने शहर के प्रमुख गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों का दौरा किया, जिसमें फूटाकोट, मदन मोहनजी मंदिर के पास के क्षेत्र, मोक्षधाम मार्ग और मोक्षधाम शामिल थे। उन्होंने इन क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति, नालियों के रखरखाव, क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा और मोक्षधाम में की जा रही व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। पढ़ें:राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, मई के इस सप्ताह में जारी होगा परिणाम निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालियों की तात्कालिक सफाई कराने और जल निकासी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन सड़कों पर बारिश के कारण गड्ढे और क्षति हुई है, वहां शीघ्रता से पेचवर्क करवाने के लिए निर्देशित किया गया। मोक्षधाम में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मीना ने हिंडौन दरवाजे के पास स्थित पुराने कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि भवन में एक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने संबंधित विभाग को दो दिन के भीतर अनधिकृत कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद का लक्ष्य शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 13:39 IST
Karauli: एसडीएम एवं कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा #CityStates #Karauli #Rajasthan #KarauliNews #KarauliHindiNews #KarauliViralNews #KarauliSdm #KarauliLatestNews #SubahSamachar