Sant Kabir Nagar News: एसडीएम व सीओ ने मेंहदावल में किया पैदल मार्च
मेंहदावल। नगर पंचायत मेंहदावल में शुक्रवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने पैदल फ्लैग मार्च किया। त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क है। मेंहदावल नगर पंचायत में एसडीएम संजीव कुमार राय के नेतृत्व पुलिस व अर्धसैनिक बल ने पैदल फ्लैग मार्च किया। नगर के अंजहिया बाजार, ठाकुर द्वारा, नायक टोला समेत कई स्थानों पर पैद मार्च किया गया। प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से तथा भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान सीओ सर्वदमन सिंह, एसओ सतीश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:11 IST
Sant Kabir Nagar News: एसडीएम व सीओ ने मेंहदावल में किया पैदल मार्च #SDMAndCOMarchedOnFood #Mehdawal #AnjhiyaBazaar #ThakurDwara #NayakTola #LawAndOrder #FlagMarch #PoliceAction #ParamilitaryDeployment #FestivalSecurity #AdministrativeVigilance #PublicSafety #PeaceAppeal #CommunalHarmony #GovernmentInitiative #CrowdControl #SubahSamachar