कोरबा: अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, संयुक्त टीम की कार्रवाई से तस्करों में भगदड़
रविवार की सुबह जुराली घाट क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों पर एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना (आईएएस) ने स्वयं कार्रवाई की। मौके पर 6-7 ट्रैक्टरों को रेत निकालते देख, उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल जप्ती की कार्रवाई के निर्देश दिए। संयुक्त टीम की कार्रवाई और तस्करों में भगदड़ संयुक्त टीम के पहुंचते ही अधिकांश ट्रैक्टर चालक भागने लगे। एसडीएम खन्ना ने स्वयं नदी पार कर एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की। सीजी 12 बी यू 6784 क्रमांक वाले इस ट्रैक्टर को 1 ट्रिप रेत छोड़कर भागते हुए जब्त कर थाना कटघोरा में सुपुर्द किया गया। वाहन पर 'श्री कृष्णा ट्रैक्टर' अंकित था और पूछताछ में इसका स्वामित्व भरत प्रजापति के पास पाया गया। अन्य फरार ट्रैक्टर चालकों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मोबाइल फोन मौके पर छोड़ दिए, जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। एसडीएम ने थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी को निर्देश दिया है कि अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध नियमों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अवैध तस्करी का जाल स्थानीय लोगों से मिली शिकायतों के अनुसार, जुराली घाट क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध रेत तस्करी जारी थी। टीम को देखकर रेत तस्करों में हड़कंप मच गया और वे मौके से भाग खड़े हुए। यह समस्या केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि कोरबा शहरी क्षेत्र में भी अवैध रेत तस्करी का खेल जोरों पर है। सड़कों पर खुलेआम रेत की तस्करी करते ट्रैक्टरों को देखा जा सकता है, जिनमें से कई बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके मद्देनजर संबंधित विभागों को इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यह घटना अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:15 IST
कोरबा: अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, संयुक्त टीम की कार्रवाई से तस्करों में भगदड़ #CityStates #Crime #Korba #KabraNews #KabraTodayNews #KabraNewsToday #SubahSamachar
