Himachal News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एसडीआरएफ हिमाचल दूसरे स्थान पर, बम धमाके से निपटने में दिखाई कुशलता
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर उत्कृष्ट कार्य कुशलता साबित की है। 10 से 12 नवंबर तक गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) प्रतियोगिता-2025 में हिमाचल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बम धमाके, परवाणू बम धमाके जैसी परिस्थितियों में राहत और बचाव कार्य की निपुणता का आकलन किया गया। इसमें टीम की तत्परता, जोखिम प्रबंधन, उपकरण संचालन और तकनीकी दक्षता को मुख्य आधार बनाया गया था। देश की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों तमिलनाडु, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के साथ हिमाचल ने मुकाबला किया। एसडीआरएफ के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल टीम ने दक्षता, अनुशासन और आपदा प्रबंधन कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:20 IST
Himachal News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एसडीआरएफ हिमाचल दूसरे स्थान पर, बम धमाके से निपटने में दिखाई कुशलता #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar
