CG: बस्तर में SDRF की टीम ने अलग-अलग जगहों से 67 लोगों को सुरक्षित निकाला, इनमें से छह को चॉपर से निकाला गया
लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते मंगलवार को बस्तर जिले के लौंहडीगुड़ा, केशलूर एवं दरभा क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। अचानक बढ़े जलस्तर से जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार, एक बस में फंसे 45 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं बीच धार में फंसी एक मोटरसाइकिल सवार को भी रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। इसके साथ ही मादर गांव में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 16 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयर रेस्क्यू की भी मदद ली गई, जिसमें 6 लोगों को चॉपर हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और रेस्क्यू टीम की तत्परता से बड़ी जनहानि टली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:00 IST
CG: बस्तर में SDRF की टीम ने अलग-अलग जगहों से 67 लोगों को सुरक्षित निकाला, इनमें से छह को चॉपर से निकाला गया #CityStates #Jagdalpur #FloodInChhattisgarh #ChhattisgarhWeather #SubahSamachar