अनधिकृत फैक्ट्रियों को सील और ठेकेदारों पर करें कार्रवाई : रविन्द्र इन्द्राज

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रभारी मंत्री ने बख्तावरपुर में अनधिकृत फैक्ट्रियां देखकर जताई नाराजगी अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। बख्तावरपुर में अनधिकृत रूप से चल रहीं फैक्ट्रियों को बिना देरी किए सील करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर रहीं इकाइयों पर जुर्माना लगाया जाए। इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रभारी मंत्री रविंद्र इंद्राज ने निरीक्षण करने के दौरान ये निर्देश दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनधिकृत फैक्ट्रियां तुरंत सील की जाएं। इनके कारण फैले प्रदूषण को खत्म किया जाए। टूटी सड़क, सीवर की समस्याएं दूर की जाएं। उन्होंने विभागों को लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री एमसीडी, डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बख्तावरपुर में अवैध फैक्ट्रियां चेक करने पहुंचे थे। यहां फैली गंदगी, टूटी सड़कें, खराब जल निकासी व्यवस्था और अवैध औद्योगिक गतिविधियां देखकर वे नाराज दिखे। उन्होंने स्थानीय विधायक और पार्षद को भी इस ओर ध्यान देने के लिए चेताया। एमसीडी को तुरंत सफाई कराने, कूड़ा उठाने और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में खराब सड़कों और गड्ढों की तुरंत मरम्मत की जाए। जो ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। ग्रामोदय योजना के तहत चल रहे सभी अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनधिकृत फैक्ट्रियों को सील और ठेकेदारों पर करें कार्रवाई : रविन्द्र इन्द्राज #SealUnauthorizedFactoriesAndTakeActionAgainstContractors:RavindraIndraj #SubahSamachar