Sean Diddy: सीन 'डिडी' को यौन तस्करी केस में साढ़े चार साल की सजा, माफी मांगते हुए बोले- खुद पर काबू नहीं था

अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर रैपर और प्रोड्यूसर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स को अदालत ने 50 महीने यानी लगभग चार साल दो महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें दो यौन तस्करी से जुड़े अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद दी गई है। हालांकि, उन्हें तीन गंभीर आरोपों- यौन तस्करी, रैकेटियरिंग और जबरन श्रम कराने से जुड़े मामलों में बरी कर दिया गया है। कोर्ट ने सुनाया फैसला वॉशिंगटन डीसी की संघीय अदालत में जज अरुण सुब्रमण्यम ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि समाज में डर पैदा करने के लिए और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए यह सजा जरूरी है। जज ने कहा, 'सजा इतनी होनी चाहिए जो यह संदेश दे कि इस तरह के अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।' अदालत ने कॉम्ब्स पर 5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा उन्हें 5 साल की सुपरवाइज्ड रिलीज (निगरानी अवधि) की सजा भी काटनी होगी। यह खबर भी पढ़ें:Farhan Akhtar:फरहान अख्तर की मां के साथ 12 लाख की धोखाधड़ी, ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी पर केस दर्ज कोर्ट में डिडी ने मांगी माफी फैसला सुनाए जाने से पहले 55 वर्षीय कॉम्ब्स ने अदालत में इमोशनल होते हुए कहा कि वो अपने किए पर शर्मिंदा हैं। उन्होंने अपने शिकार बने लोगों- कैसी वेंटुरा और एक दूसरी महिला जिसे 'जेन' के नाम से पहचाना गया से माफी मांगी। कॉम्ब्स ने कहा, 'मेरे कर्म घृणित, शर्मनाक थे। मैं नशे की हालत में था, खुद पर काबू नहीं था और मुझे मदद की जरूरत थी, जो मैंने नहीं ली।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने खुद का सम्मान खो दिया। मैं टूट चुका हूं, अपने भीतर से खाली हो चुका हूं। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं वास्तव में माफी चाहता हूं, चाहे कोई कुछ भी कहे।' कैसी वेंटुरा से जुड़ा विवाद कॉम्ब्स ने अपने एक पत्र में यह भी स्वीकार किया कि उनके पूर्व रिलेशनशिप के दौरान वो हिंसक हो गए थे। कैसी वेंटुरा, जिनसे वे 2007 से 2018 तक ऑन-ऑफ रिलेशन में थे, इस केस की मुख्य गवाहों में से एक थीं। उन्होंने लिखा, 'कैसी को पीटने वाला वीडियो मेरे दिमाग में रोज घूमता है। मैंने अपना आपा खो दिया था। मैंने उस औरत पर हाथ उठाया जिसे मैं प्यार करता था, और इसके लिए मैं हमेशा शर्मिंदा रहूंगा।' जेल में सुधार की कोशिशें कॉम्ब्स ने अपनी सजा से पहले लिखे गए एक पत्र में बताया कि जेल में बिताया गया समय उनके लिए आत्मचिंतन का मौका साबित हुआ। उन्होंने लिखा, 'पिछले 25 वर्षों में पहली बार मैं पूरी तरह नशामुक्त हूं। मैंने अपने गुस्से और ड्रग की लत पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है।' अपील का अधिकार बरकरार हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद भी कॉम्ब्स को अपील करने का अधिकार दिया गया है। उनके वकीलों का कहना है कि वे जल्द ही इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे। कभी संगीत की दुनिया के 'बैड बॉय' कहलाने वाले सीन डिडी कॉम्ब्स के लिए यह मामला उनके करियर का सबसे अंधकारमय दौर बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sean Diddy: सीन 'डिडी' को यौन तस्करी केस में साढ़े चार साल की सजा, माफी मांगते हुए बोले- खुद पर काबू नहीं था #Hollywood #Entertainment #National #SeanDiddyCombs #DiddyPrisonSentence #DiddyApology #CassieVentura #BadBoyRecords #ArunSubramanian #UsCourt #DiddyGuiltyVerdict #ProstitutionCharges #SubahSamachar