राजस्थान के युवक से लूट का मामला: 5 निलंबित पुलिसकर्मियों की तलाश तेज, 2 के खिलाफ NBW जारी

राजस्थान से आए युवक से लूट के मामले में निलंबित पांच पुलिसकर्मियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उनकी तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, राजेश चौधरी और सुभाष यादव के खिलाफ अब एनबीडब्ल्यू (नॉन-बेल एरस्ट वारंट) जारी हो गया है। जबकि तीन के खिलाफ की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि ये अधिकारी सरेंडर नहीं करते तो उनके खिलाफ इनाम और कुर्की की नोटिस जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मामला गीडा थाना क्षेत्र के पिछौरा गांव निवासी रवि शंकर शुक्ला का है, जो राजस्थान में रहते हैं और किसी काम से घर आए थे। आरोप है कि उनके साथ 90 हजार रुपये की लूट हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजस्थान के युवक से लूट का मामला: 5 निलंबित पुलिसकर्मियों की तलाश तेज, 2 के खिलाफ NBW जारी #CityStates #Gorakhpur #FiveAbscondingPolicemenNews #GorakhpurCrimeNews #GorakhpurUpdateNews #RobberyOfARajasthanYouthInGorakhpur. #GorakhpurRobberyNews #GorakhpurPoliceRobberyNews #GorakhpurRobberyNewsInHindi #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar