Jammu News: पुलिस ने मढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों का चप्पा-चप्पा खंगाला
- सीमा पार से ड्रोन की गतिविधियां देखे जाने पर चलाया तलाशी अभियान संवाद न्यूज एजेंसी मिश्रीवाला। पुलिस ने वीरवार को बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित अति संवेदनशील इलाके में तलाशी अभियान चलाया। मढ़ विधानसभा हलके के सीमावर्ती गांव देयोड़े नप्पू, नन्नू चक, गोल पत्तन और आसपास के इलाकों में बॉर्डर पुलिस पोस्ट गजनसू की टीम ने चौकी इंचार्ज मारूफ हुसैन के नेतृत्व में सुबह से शाम तक सघन सर्च ऑपरेशन किया।यह इलाका पाकिस्तानी सीमा से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है और पिछले कुछ समय से यहां ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मकसद से पूरे क्षेत्र को खंगाला। घर-घर जाकर जांच की गई। संदिग्ध स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया और खेतों व झाड़ियों में भी तलाशी ली गई। ग्रामीणों ने पुलिस के अभियान का स्वागत किया और कहा कि बॉर्डर के करीब होने की वजह से वे हमेशा डरे रहते हैं। पुलिस का यह कदम उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी था। चौकी अफसर मारूफ ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने और आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:53 IST
Jammu News: पुलिस ने मढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों का चप्पा-चप्पा खंगाला #SearchOperation #SubahSamachar
