Uttarakhand News: बाघ एक्सप्रेस में तीन दिन तक नहीं मिल सकेगी सीट, छठ पर्व के चलते ट्रेनों में मारामारी

त्योहार के बाद ट्रेनों व बसों में काम पर लौटने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। काठगोदाम से हावड़ा तक जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के स्लीपर व सेकेंड एसी कोच में 25 अक्तूबर तक वेटिंग में भी सीट उपलब्ध नहीं है। 26 और 27 अक्तूबर को क्रमश: 128 और 102 वेटिंग है। थर्ड एसी में भी 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक 87 तक वेटिंग चल रही है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार छठ पूजा के चलते गोरखपुर, बिहार होकर हावड़ा जाने वाली इस गाड़ी में भीड़ है। बुधवार शाम सात बजे रेलवे की वेबसाइट के अनुसार बाघ एक्सप्रेस में 26 तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। संपर्क क्रांति, रानीखेत एक्सप्रेस, शताब्दी में भी वापस लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही। दीपावली के दिन 11 लाख गिरी काठगोदाम डिपो की आय हल्द्वानी। हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो ने बुधवार को दिल्ली समेत अन्य रूटों पर 100 से अधिक बसों का संचालन किया। इनमें शहर से महानगरों को लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही। दिल्ली सहित अन्य शहरों से वापस आईं बसों में सवारियों की संख्या कम रही। इधर दीपावली के दिन यात्रियों का अभाव होने से काठगोदाम डिपो की आय 17.28 लाख से गिरकर छह लाख के करीब पहुंच गई। इससे पहले डिपो की आय 10 से 12 लाख के बीच रही थी। हल्द्वानी डिपो को भी नुकसान उठाना पड़ा है। आय 17.39 लाख से गिरकर 12.40 लाख में पहुंच गई है। इतनी ही आय डिपो त्योहार से पहले प्रतिदिन कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: बाघ एक्सप्रेस में तीन दिन तक नहीं मिल सकेगी सीट, छठ पर्व के चलते ट्रेनों में मारामारी #CityStates #Nainital #BaghExpress #HaldwaniNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar