Kaithal News: बालियां लूटने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
33 हजार रुपये, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की बरामदसंवाद न्यूज, एजेंसीकैथल। पुलिस ने थाना चीका क्षेत्र में महिला की बालियां लूटने के दूसरे आरोपी को काबू कर लिया। पहले आरोपी गांव हलवा जिला कुरुक्षेत्र निवासी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी को 27 नवंबर को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी जसबीर ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के उपरांत दूसरे आरोपी गुरविन्द्र उर्फ गोरा की पहचान बताई। इसके बाद शनिवार रात को काबू कर लिया गया। दोनों आरोपियों से 33 हजार रुपये व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई। मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार व एएसआई जसमेर सिंह की टीम ने की। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि थेह नेवल प्लाट निवासी महिला विरेंद्र कौर की शिकायत के अनुसार 15 सितंबर की शाम करीब 4 बजे वह बेटे को स्कूटी से कांगथली ट्यूशन पर छोड़कर घर जा रही थीं। घर पहुंचने से कुछ दूरी पहले कार में सवार आए 2 अज्ञात लड़कों ने उससे भूना प्लाट जाने का रास्ता पूछा। उसी कार में से एक लड़के ने पीछे से आकर उसके दोनों कानों की बालियां झपट ली व दोनों आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। थाना चीका में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 03:04 IST
Kaithal News: बालियां लूटने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार #SecondAccusedArrestedForRobbingEarrings #SubahSamachar
