Faridabad News: सैलून संचालक को गोली मारने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
फॉलोअप 26 अगस्त की देर रात दो बजे केएलजे सोसाइटी के बेसमेंट में कार से सामान उतार रहा था संचालकअमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। सेक्टर-77 की केएलजे सोसाइटी के बेसमेंट में सैलून संचालक सुरेश को गोली मारने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कृष्ण (20) मथुरा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि 26 अगस्त की देर रात मुख्य आरोपी विनोद के साथ गाड़ी में बैठकर केएलजे सोसाइटी गया था। कृष्ण ने कट्टे से गोली चलाई जबकि विनोद ने पिस्तौल से गोली चलाई थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि कृष्ण होर्डिंग लगाने का काम करता है। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर सेक्टर-30 अपराध शाखा की टीम पूछताछ कर रही है। विनोद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। केएलजे सोसाइटी में ये वारदात 26 अगस्त की देर रात 2 बजे हुई थी। सैलून संचालक सेक्टर-10 का सुरेश महिला कर्मचारी मेघा व दोस्त नरेश और उसकी पत्नी के साथ घूमने गए थे। 26 अगस्त की रात यहां सोसाइटी पहुंचे और दोस्त दंपती का सामान बेसमेंट में कार से उतार रहे थे। मेघा के साथ घूमने जाने को लेकर विनोद काफी गुस्से में था। विनोद अपने एक साथी के साथ कार से आया और सुरेश पर तीन गोलियां चला दीं। वारदात के बाद विनोद व उसके साथी कार भगा ले गए। गोली लगने से सुरेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। आरोपी विनोद को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और अब कृष्ण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:10 IST
Faridabad News: सैलून संचालक को गोली मारने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार #SecondSuspectArrestedInSalonOwnerShootingCase #SubahSamachar
