Rudraprayag News: आज से ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

रुद्रप्रयाग। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल जारी है। सोमवार 25 अगस्त से आंदोलन के तहत ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने और सभी स्तरों पर पदोन्नतियां सुनिश्चित करने के आदेश के बाद ही आंदोलन खत्म किया जाएगा। संगठन इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। इस मौके पर जिला मंत्री शंकर भट्ट ने सभी ब्लॉक कार्यकारिणी और विद्यालय शाखाओं से 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील की। जिला संरक्षक नरेश भट्ट ने कहा कि यह आंदोलन केवल शिक्षकों का ही नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और न्यायपूर्ण पदोन्नति का भी है। इसलिए सभी को एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाना है। जिला उपाध्यक्ष शिशपाल पंवार ने कहा कि शिक्षक समाज अपने हक और अधिकारों को लेकर अंतिम दम तक पुरजोर संघर्ष करता रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: आज से ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक #SecondaryTeachersWillSitOnDharnaAtBlockHeadquartersFromToday #SubahSamachar