Kushinagar News: कुशीनगर के युवक के पकड़े जाने पर ही खुलेगा कार्बाइन का राज, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर

कार्बाइन की होम डिलीवरी दिलाने वाले छात्रनेता केसी तिवारी के साथी की तलाश में पुलिस टीम कुशीनगर में डेरा डाली है। पुलिस को उम्मीद है कि कुशीनगर के आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही कार्बाइन का पूरा राज खुलकर सामने आएगा। पता चलेगा कि कार्बाइन कहां से लाई गई थी और किसने सपा नेता व प्रधान विजय प्रताप को सप्लाई दी थी। फिलहाल, पुलिस अभी कुशीनगर के युवक तक नहीं पहुंच पाई है। उधर, पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, सपा छात्र सभा से चुनाव लड़े केसी तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। केसी से पूछताछ के बाद पुलिस कुशीनगर के युवक की तलाश में जुटी है। केसी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि कुशीनगर जिले के रहने वाले युवक से उसकी जान पहचानी थी, जिसने कार्बाइन लाकर दी थी। प्रधान के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद आरोपी युवक घर से फरार है। सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच और खोराबार थाने की पुलिस उसकी तलाश में है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन, अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। यह है मामला पांच जनवरी को कार्बाइन से फायरिंग करने के वीडियो का मामला सामने आया था। पुलिस ने छह जनवरी को आरोपी सपा नेता के पुत्र ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही पुलिस ने छात्रनेता केसी तिवारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि कुशीनगर के आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला खुलकर सामने आएगा। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: कुशीनगर के युवक के पकड़े जाने पर ही खुलेगा कार्बाइन का राज, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर #CityStates #Gorakhpur #SecretOfCarbine #YouthOfKushinagar #GorakhpurPolice #PoliceNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar